जिले में आपदा की संवेदन शीलता को देखते हुए एसडीआरफ टीम के द्वारा लगातार स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही आपदा के वक्त बचाव के तरीके और क्या करे क्या न करे की जानकारियां भी दी जा रही है।

बता दे की पोस्ट इन्चार्ज SDRF कपकोट-राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम के सदस्य रोहित कांडपाल,सोहन चौबे,गिरदेश जोशी,कैलाश राम तथा दलजीत सिंह के साथ आज टीम द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज पोथिंग में उपस्थित छात्र/ छात्राओं को आपदा,आपदा प्रबंधन,आपदा के दौरान क्या करें ,क्या न करें ,राहत बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार , CPR, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, विक्टिम मूविंग और लिफ्टिंग के तरीके,FBAO, सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार और रेस्क्यू उपकरणों की जानकारी दी,तथा SDRF पुस्तिका का वितरण किया गया। जिसमें स्कूल के 160 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।








