तहसील कपकोट की सूचना के आधार पर चिड़ाबगड़ फुलवाडी के पास नदी के बीच टापू में गोवंश के फंसे होने की सूचना पर त्वरित प्रभावी कार्रवाई करते एसडीआरएफ और अन्य टीम मौके पर पहुंची।
टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कपकोट की टीम के साथ संयुक्त रूप से नदी के बीच टापू में फसे गोवंश को निकालने के लिए सीढी को रोप के माध्यम से नदी के दूसरे छोर तक पहुंच बनाई गयी। वही रिवर क्रॉसिंग रेस्क्यू तकनीकी कि मदद से कड़ी मेहनत के बाद सकुशल दोनों गोवंशों को सकुशल नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद टीमें भी सकुशल वापस लौटी।