logo

एसडीआरएफ और फायर टीम ने नदी के बीच में टापू में फंसे गोवंश का किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

तहसील कपकोट की सूचना के आधार पर चिड़ाबगड़ फुलवाडी के पास नदी के बीच टापू में गोवंश के फंसे होने की सूचना पर त्वरित प्रभावी कार्रवाई करते एसडीआरएफ और अन्य टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर स्कूल पहुंचे दो शिक्षक निलंबित, शिक्षकों का वीडियो हुआ था वायरल

टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कपकोट की टीम के साथ संयुक्त रूप से नदी के बीच टापू में फसे गोवंश को निकालने के लिए सीढी को रोप के माध्यम से नदी के दूसरे छोर तक पहुंच बनाई गयी। वही रिवर क्रॉसिंग रेस्क्यू तकनीकी कि मदद से कड़ी मेहनत के बाद सकुशल दोनों गोवंशों को सकुशल नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद टीमें भी सकुशल वापस लौटी।

Share on whatsapp