बागेश्वर में उफनती नदी के बीचों बीच फंसी गाय को सकुशल निकाल लाई एस.डी.आर.एफ. की रैस्क्यू टीम। सरयू नदी के बीच टापू में फंसी थी गाय।
बागेश्वर में बहने वाली सरयू नदी के बीच बने टापू में एक गाय के फंसने की सूचना बागेश्वर के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया जिसके बाद रैस्क्यू टीम अपने उपकरणों समेत मौके के लिए निकली। वही फायर टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत और फायर विभाग के प्रभारी गणेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने फायर विभाग और पुलिस के साथ मिलकर रैस्क्यू अभियान चलाया। मुश्किल हालातों में फंसी गाय को बांधकर उफनती नदी से बाहर निकालने की जिद्दो जहद शुरू हुई। टीम पहले गाय तक पहुंची और फिर धीरे धीरे उसपर काबू करते हुए उसे बैल्टों से बांध दिया। पशु और अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए तेज बहाव वाली सरयू नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर टीम के सदस्यों ने गाय को पानी से बाहर निकाला। गाय को सकुशल नदी से निकालकर मोटर मार्ग तक पहुंचाया और उसके स्वामी को सौंप दिया गया।