जिला अस्पताल बागेश्वर में रक्त की कमी से पीड़ित किसी मरीज को A+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश सहमंत्री एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी द्वारा जिला रक्त कोष बागेश्वर पहुंचकर 17 वी बार रक्तदान किया गया। सौरभ जोशी ने इससे पूर्व 16 बार रक्तदान किया है और वे निरंतर सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए रक्त आपूर्ति में विशेष योगदान देते हैं।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टूडेंट्स फॉर सेवा गतिविधि के माध्यम से रक्तदान हेतु निरंतर कार्य कर रही है व समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से रक्तदान हेतु आगे आने की अपील की उन्होंने कहा कि रक्तदान कई जिन्दगी बचा सकता है।
