सैम मंदिर समिति ने चलाया शनि मंदिर में बृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर। नदीगांव स्थित शनि मंदिर में रविवार को सैम मंदिर समिति की ओर से बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष शेर सिंह मटियानी ने किया। इस दौरान गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की।
अभियान के तहत मंदिर के आसपास उगी झाड़ियों को हटाया गया और रास्तों को समतल कर यातायात के लिए सुगम बनाया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए कचरा, गिरे हुए पत्ते और गाद की सफाई की। समिति अध्यक्ष शेर सिंह मटियानी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना का अलग ही महत्व है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से मंदिर और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
अभियान में सभासद विजय पाल मटियानी,प्रधान गोबिंद सिंह मटियानी, जगदीश रावल, दयाल पांडे, दीपक जोशी, हेम परिहार, रोहित पंत, योगेश राणा,दिनेश जोशी, गुड्डू कांडपाल, पुरन सिंह और कंचन मटियानी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। अभियान के अंत में सभी ने मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की और नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
