गंगोत्री हाईवे NH-108 पर स्थान आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं
बता दें भटवाड़ी ब्लाक के द्वारी गाँव के 5 लोग और पाई गांव का एक व्यक्ति गाड़ी संख्या-UK-10TA-0941 ओमिनी वाहन उत्तरकाशी से अपने गाँव जा रहा था। अचानक आर्य विहार आश्रम के पास 20 मीटर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें 6 लोग सवार थे 3 की मौके मौत हो गए है। 3 लोग गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। भटवाड़ी क्षेत्र में शोक की लहर है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।




