होकरा मोटर मार्ग में एक और सड़क हादसा। कुछ दिन पहले ही इसी सड़क में 10 लोगो की हुई थी मौत
जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना अनुसार तहसील तेजम एवं थाना नाचनी अंतर्गत मसूरी-कांडा-होकरा मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। थाना नाचनी से पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम अस्कोट एवं राजस्व टीम तेजम से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
घटना में शामा तहसील के शीरी गांव के खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र गंगा सिंह कोरंगा और एक अन्य महिला के होने की जानकारी सामने आई है।
बाकी खबर अपडेट की जाएगी।



