logo

शिक्षक को प्रतिफल नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए : गजेंद्र सिंह सौन

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रवक्ताओं के जीव विज्ञान,इतिहास राजनीति विज्ञान तथा हिंदी विषय का पांच दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन तथा प्रभारी प्राचार्य डायट डाॅ.राजीव जोशी ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एक शिक्षक को प्रतिफल नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। डाॅ. राजीव जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में एक शिक्षक को भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए अनुभव आधारित शिक्षा को केंद्र में रखकर कार्य करना होगा। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ संदीप कुमार जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदुओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, कार्यस्थल के आचरण सिद्धांत, जेंडर संवेदनशीलता, आईसीटी का विद्यालयों में उपयोग तथा विषय आधारित कठिन स्थलों के सरलीकरण हेतु मॉड्यूल का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मूल्यांकन की बदली हुई प्रविधियां, तथा प्रश्न पत्रों के प्रारूप पर भी चर्चा की जाएगी । 5 दिन के प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। प्रशिक्षण में श्रीमती पूजा लोहुमी, डॉ उर्मिला बिष्ट, डॉ भुवन चंद्र द्वारा संदर्भ दाता के रूप में सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ के एस रावत, डॉ सी एम जोशी, कैलाश प्रकाश चंदोला, प्रेमा भट्ट, मदन मोहन पांडे, अक्षय नेगी राजीव निगम मुकुल जोशी मोहन गिरी रामानुज कुमार सिंह समेत समस्त साठ प्रवक्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 76 साल बाद बजी जनपद के प्रथम गांव बोरबलडा एवं बदियाकोट में फोन की घंटी।

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp