logo

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण छुपाने का आरोप, राजस्व उप निरीक्षक निलंबित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व ग्राम चौसला में फैक्ट्री निर्माण को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कराई गई जांच में यह सामने आया कि निर्माणकर्ता द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसकी जानकारी तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन ने न तो अपने उच्चाधिकारियों को दी और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 11 सीटों में उतारे उम्मीदवार

बताया गया कि फैक्ट्री का निर्माण कार्य जुलाई 2021 में शुरू हुआ था और मार्च 2022 तक पूरा हो गया था। इस मामले की जांच उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को सौंपी गई थी, जिनकी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि निर्माण कार्य राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  55 वर्षीय व्यक्ति ने की नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

शबनम परवीन अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक फतेहपुर क्षेत्र की राजस्व उप निरीक्षक रहीं। उनके कार्यकाल के दौरान इस अवैध निर्माण को लेकर न तो खसरे/पड़ताल में कोई उल्लेख हुआ, न ही वैधानिक कार्रवाई की गई।

राजस्व नियमों के तहत अवैध कब्जे की जानकारी रिकॉर्ड करना, क-24 प्रपत्र में विवरण दर्ज करना, तथा धारा 122-बी के अंतर्गत वाद दायर करना राजस्व उप निरीक्षक की जिम्मेदारी होती है, जिसे शबनम परवीन ने नजरअंदाज किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट को तोड़े जाने पर पलायन गांव में रोष, परिजनों व संगठन ने जताया विरोध

पद की जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने और कर्तव्य में कोताही के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कालाढूंगी से सम्बद्ध किया गया है। आगामी आदेशों तक वे यहीं तैनात रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp