logo

उत्तराखंड में 13 आईएएस अफसरों को सौंपी प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारियां

खबर शेयर करें -

शासन ने जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए 13 आईएएस अधिकारियों को 13 जिलों का प्रभारी बनाया है। इससे पहले मंत्रियों को जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया जाता था। समझ में यह नहीं आया कि मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और हर जिलों में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष होने के बावजूद 13 आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभार क्यों दिया गया है।

खैर शासन की ओर से राज्य सरकार की तरफ से इन अधिकारियों को 13 अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी देते हुए इन जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा और समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।


सरकार ने हरिद्वार जिले में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, नैनीताल जिले में प्रमुख सचिव एल फैनई, देहरादून जिले में सचिव अमित सिंह नेगी, पौड़ी जिले का प्रभार सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, रुद्रप्रयाग जिले में दिलीप जावलकर, उधम सिंह नगर के लिए बीवीआरसी पुरुषोत्तम, टिहरी गढ़वाल एसए मुरुगेशन अल्मोड़ा पंकज कुमार पांडे, चंपावत चंद्रेश कुमार यादव, उत्तरकाशी जिले में हरी चंद्र सेमवाल, बागेश्वर जिले में विनोद कुमार सुमन और चमोली जिले में दीपेंद्र कुमार चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp