मंडलसेरा के दुंगगाड़ गधेरे में स्वच्छता अभियान 12वें रविवार को भी जारी रहा भारी बारिश के बीच चले अभियान में खाली बोतलों व पॉलिथीन को कट्टो में इकठ्ठा किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वधान में दुंगगाड़ गधेरे को स्वच्छ बनाने का अभियान लगातार चल रहा है। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा के मार्गदर्शन में आज भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा गधेरे में 800 मीटर तक की सफाई पहले ही की जा चुकी है। आज सोसायटी के सदस्यों के द्वारा गधेरे में जगह-जगह रखें गए खाली बोतलो और पॉलिथीन को कट्टो में इकट्ठा किया गया। वही हरेले पर्व को देखते हुए देवकी लघु वाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह, सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश, कन्हैया वर्मा,आर पी कांडपाल,हिमांशु जोशी,कवि कांडपाल आदि मौजूद रहे।