logo

रेडक्रॉस सोसाइटी ने हरित दिवाली मानने का लिया संकल्प, पर्यावरण बचाने की करी अपील

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। रेडक्रॉस सोसाइटी ने दीपावली पर कम से कम आतिशबाजी जलाने और हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया। समिति के सदस्यों ने लोगों से भी दिवाली में मिट्टी के दीये जलाने, पटाखे और फुलझड़ियां कम मात्रा में छुड़ाने और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

मंडलसेरा के देवकी लघु वाटिका में वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवियों ने गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में दीपावली के दौरान वातावरण में अधिक धुंध छाने के चलते पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर चिंता जताई गई। समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस दीपावली पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही सभी लोगों को कम से कम आतिशबाजी जलाने और हरित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, जिला सचिव आलोक पांडे, वरिष्ठ सदस्य केवलानंद कांडपाल, कन्हैया वर्मा,देवकी देवी, रमा देवी, मनीषा, टीना आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp