logo

रेडक्रॉस सोसाइटी ने बंजारा परिवार के सदस्यो को बांटे हाइजीन किट किया स्वच्छता के लिए जागरूक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में रेड क्रॉस सोसाइटी लगातार मानवीय पीड़ा के लिए कार्य कर रही है। साथ ही मौसम मे बदलाव के साथ ही नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में गर्मी भी बढ़ने लगी है जिस वजह से सफाई को लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोयायटी के सदस्यो के साथ कल शाम सूरजकुंड के पास नदी किनारे रह रहे बंजारा परिवार के पास पहुंची। सोसायटी के सदस्यो ने साफ-सफाई को लेकर सभी को जागरुक किया और उन्हें हाइजीन कीट भी बांटा। यहां बंजारा परिवार के सात परिवार रह रहे हैं। जिनमे 10 बच्चे 9 महिलाएं 7 पुरुष हैं उन्हें नियमित सफाई करने स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की है। वहीं इस दौरान उनके द्वारा सभी परिवारों से कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करने की अपील की। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती,कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,सदस्य डॉक्टर हरीश दफौटी व कन्हैया वर्मा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp