बागेश्वर। लगातार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित हरबाड क्षेत्र में रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर की टीम ने राहत कार्य तेज़ कर दिया। आपदा से मकान ध्वस्त होने और परिवारों के बेघर हो जाने की स्थिति में रेडक्रॉस सोसायटी ने 09 प्रभावित परिवारों को कंबल, तिरपाल और किचन सेट सहित आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।
रेडक्रॉस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडे और अन्य स्वयंसेवी प्रभावित गांव पहुँचे। उन्होंने बताया कि आपदा के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। सोसायटी हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रशासन के सहयोग से राहत कार्य
भारी वर्षा व भूस्खलन के चलते हरबाड गांव में 09 परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से 07 परिवारों को जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत भवन में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से खाद्यान्न किट भी उपलब्ध कराई गई। गांव में एक आटा चक्की और एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पेयजल व विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। जिलाधिकारी ने विभागों को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
पीड़ितों की आपबीती
आपदा प्रभावित कमला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हमें मकान मिला था, लेकिन लगातार बारिश से वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। और लगातार मकान की जमीन खिसक रही है।
आपदा प्रभावित हरीश हुलेरिया ने बताया कि बारिश और भूस्खलन से हमारा मकान ढह गया। हम बेघर हो चुके हैं और अभी पंचायत भवन में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुजारिश की।
वहीं आपदा प्रभावित बसंती देवी ने बताया कि गांव का हिस्सा खिसक रहा है। चार बच्चों के परिवार के साथ हम बेहद परेशान हैं। प्रशासन हमारी मदद करे। हम आखिर जाए तो कहा जाए।
जनप्रतिनिधि की प्रतिक्रिया
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं रेडक्रॉस सदस्य दीपक खेतवाल ने कहा कि यह बारिश इस क्षेत्र के लोगों के लिए आफत बन गई है। कई मकान और दुकानें टूट गई हैं, सड़के बंद हैं और पूरा गांव आपदा प्रभावित हो गया है। जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की संयुक्त टीम राहत पहुंचाने में जुटी हुई है।
वहीं जिला प्रशासन ने विभागों को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर की सक्रियता प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन ललित मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, डॉ हरीश सिंह, कन्हैया वर्मा, आर पी कांडपाल, वेद प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।






