logo

बेलता के आपदा प्रभावित की मदद को रेडक्रॉस सदस्य आए आगे,राहत सामग्री कराई उपलब्ध

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। बेलता गांव के आपदा प्रभावित को रेडक्रॉस सोसायटी ने गांव जाकर तिरपाल सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराई। वहीं, प्रशासन ने भी राजस्व उपनिरीक्षक से मौका मुआयना करा लिया है।

अमतौड़ा ग्राम पंचायत के बेलता में विगत 19 अक्तूबर को भारी बारिश के बीच ग्रामीण हरीश राम का मकान ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद से प्रभावित परिवार घर के पास एक झोपड़ीनुमा टेंट बनाकर रात गुजार रहा था। शासन और प्रशासन से कई बार गुहार लगाने पर भी ग्रामीण की समस्या का संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बाद खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम हर गिरी ने राजस्व उपनिरीक्षक को गांव भेजा।


वहीं, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बुधवार को राहत सामग्री लेकर बेलता गए। चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में गई टीम ने प्रभावित परिवार को टेंट बनाने का सामान, कंबल, बर्तन और राशन सामग्री मुहैया कराई। वहां पर सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, कन्हैया वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी आदि थे।

वही एसडीएम हरगिरि ने बताया कि बेलता में आपदा प्रभावित के मकान को हुए नुकसान का राजस्व उपनिरीक्षक ने निरीक्षण कर लिया है। मकान की दीवार गिरी है। जिसके तहत प्रभावित को आंशिक नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp