logo

रमेश व हंसी उपभोक्ता फोरम के सदस्य मनोनीत

खबर शेयर करें -

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में हंसी रौतेला और रमेश चंद्र सनवाल का सदस्य के रूप में चयन हुआ है। चयनित सदस्य आयोग के अध्यक्ष जिला जज की अध्यक्षता में होने वाले उपभोक्ता मामलों की सुनवाई में सहयोग करेंगे। अधिवक्ताओं के चयन पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुशी जताई है।

उपभोक्ता फोरम के सदस्य के लिए चयनित महिला सदस्य हंसी रौतेला को 17 वर्षों का विधिक और वाणिज्यिक अनुभव है। उन्हें वर्ष 2004 से ट्रेड टैक्स, सेल टैक्स, वैट, जीएसटी और आयकर के कार्यक्षेत्र में कार्य का लंबा अनुभव है। वहीं आयोग के लिए चयनित पुरुष सदस्य रमेश चंद्र सनवाल 25 वर्षों से विधिक क्षेत्र (अधिवक्ता) का कार्य करते हैं। दोनों सदस्यों का चयन उच्च न्यायालय के न्यायमूूर्ति और सरकार की ओर से गठित चयन समिति के साक्षात्कार के ‌बाद हुआ है। सदस्यों के लिए उत्तराखंड संरक्षण राज्य आयोग एवं जिला आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा, वेतन एवं भत्ते की नियमावली 2020 के तहत लागू रहेगी। चयनित सदस्यों को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भट्ट, उपाध्यक्ष राजेश रौतेला, चंदन ऐठानी, दीप चंद्र, बसंत बल्लभ पाठक आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। 

Leave a Comment

Share on whatsapp