logo

राजेश ने लौटाई युवक के चेहरे पर मुस्कान,निभाया मानवता का फर्ज

खबर शेयर करें -

यातायात ड्यूटी के दौरान मिले मोबाइल फोन को सम्बन्धित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द कर निभाया मानवता का फर्ज।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।

वही का0 राजेश जोशी को यातायात मोबाइल ड्यूटी के दौरान काण्डा सड़क पर एक मोबाइल फोन पड़ा मिला, जिस पर पुलिस कर्मी द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर उक्त मोबाइल स्वामी के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि उक्त फोन पारस वर्मा निवासी- चौक बाजार बागेश्वर का है। मोबाइल फोन को आरक्षी द्वारा पारस वर्मा के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर उक्त युवक के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई, जिसके द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp