logo

रा.इ.का काफलीगैर में प्रथम बस्ता रहित दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया

खबर शेयर करें -

आज रा. इ. का. काफलीगैर में प्रथम बस्ता रहित दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें 6 से 12 तक के छात्र -छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कला शिक्षक हरीश राम के निर्देशन में विभिन्न प्रकार की कलाओं जैसे सजावट की वस्तुएँ, पेपर kraft पिरुल वर्क, बोतल आर्ट, ठीठा कार्य, लकड़ी वर्क, पेंटिंग, फोटोग्राफी के साथ साथ भजन, लोकगीत, नृत्य तथा अंताक्षरी का भी आयोजन किया गया। शिक्षक संजय सिंह जनौटी के निर्देशन में छात्र -छात्राओं ने बागवानी का कार्य किया। छात्र प्रिन्स रौतेला ने नान स्टाप कुमाउनी गीतों से कार्यक्रम को सुशोभित करते हुए समा बांध दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव निगम ने अध्यक्षता एवं नवाचरी प्रयोग करते हुए क्रीड़ा प्रभारी अर्जुन सिंह भाकुनी को आज के दिवस हेतु प्रधानाचार्य की भूमिका निभाने का दायित्व सौंपा।
इस अवसर पर जीवन लाल,अनिल यादव,उमेश चंद्र, कैलाश कुमार मेहता, किरन प्रसाद, मोहन सिंह रौतेला, संतोष कुमार, चंपा रौतेला बलवीर बिष्ट, प्रकाश मेहता, रमेश नेगी दिग्विजय कुमार, पंकज कुमार सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र -छात्रायें उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन हरीश तथा अर्जुन ने किया। प्रधानाचार्य राजीव निगम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग क्लब का नये शिक्षा सत्र हेतु पुनरगठन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को इसकी विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

Ad
Share on whatsapp