पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन पिथौरागढ़ ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दिवंगत पत्रकार योगेश पाठक के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है। कहा है कि 14 नवम्बर को जौलजीबी मेले की कवरेज के दौरान एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार योगेश पाठक की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी। दिवंगत योगेश पाठक बीते 15 सालों से विभिन्न समाचार पत्रों के साथ ही न्यूज़ चैनलो में काम कर रहे थे। वह अपने पीछे मां के साथ ही 3 छोटे भाइयों को छोड़ गए हैं। इन चारों परिजनों का भरण पोषण भी योगेश पाठक ही कर रहे थे। ऐसे में इस हादसे ने परिजनों को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है। साथ ही पत्रकारों ने उनकी मौत की गहन जांच करने की मांग को लेकर एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है।




