जिला पंचायत की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। बैठक में संविदा कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने पर प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा जिला पंचायत परिसर में पंचायत भवन बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। 15वें वित्त के ब्जाज की राशि में से 15 लाख रुपये स्वच्छता कार्यक्रम में रखने के बाद चार-चार लाख रुपये सभी सदस्यों में आवंटित कर दिया है। इससे विकास कार्य होंगे।
जिपं सभागार में अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति से पास प्रस्ताव को भी पास किया गया। जिसमें 15वें वित्त की व्याज की धनराशि का आवंटत किया गया। इसमें से 15 लाख रुपये स्वचछता के लिए रखे हैं। बांकि राशि सभी सदस्यों को चार-चार लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। जिला पंचायत परिसर में जो जगह खाली है जिला पंचायत का भवन बनेगा। इसके लिए 67 लाख की राशि पंचायत के पास सुरक्षित है। इसके लिए प्रस्ताव पास हुआ है। जिला पंचायत सभागार का भी निर्माण होगा। संविदा कर्मियों के हित की बात भी बैठक में प्रमुखता से उठी। 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने पर सहमति जताई गई। इसके अलावा सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। संचालन एएमए कुटियाल ने किया। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य हरीश ऐठानी, पूरन गड़िया, सुरेंद्र खेतवाल, गोपाल सिंह किरमोलिया, जर्नानदन लोहुमी, नवीन नमन, प्रभा गड़िया, वंदना ऐठानी आदि मोजूद रहे।