logo

प्रेमा रावत का भारतीय सीनियर टी20 चैलेंजर ट्राफी में हुआ चयन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में जन्मी उत्तराखंड की प्रेमा रावत का सीनियर टी 20 महिला चैलेंजर ट्राफी में हुआ चयन। प्रेमा के भारतीय सीनियर टी 20 चैलेंजर ट्राफी में चयन होने पर जिले और राज्य के खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है। प्रेमा का कपकोट तहसील के दूरस्थ्य गावं सुमटी से ताल्लुक है। प्रेमा का चयन ऑलराउंडर के रूप में हुआ है। वह बेहतरीन बेटिंग के साथ फिरकी गेंदबाजी करती है। चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रेमा का टीम में चयन हुआ है। प्रेमा के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। प्रेमा ने प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की है। प्राइमरी के बाद प्रेमा अपने पिता के साथ बरेली ही रहती हैं जहां से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीख अपना चयन भारतीय सीनियर टी 20 महिला चैलेंजर ट्राफी में होने तक बहुत मेहनत की है। इससे पहले प्रेमा का भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में हो चुका है जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं जबकि प्रेमा की माँ बसंती देवी गृहणी हैं। प्रेमा के पिता बताते हैं कि प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है गांव के छोटे बच्चों के साथ वह बल्ला लेकर पहुच जाया करती थी। गांव से बरेली आने के बाद भी क्रिकेट का शौक कम नही हुआ और धीरे धीरे प्रेमा ने इसे अपना रूटीन बना लिया। स्कूल के बाद प्रेमा लगातार क्रिकेट खेलती रही है । प्रेमा के चयन होने पर उसके घर सहित बागेश्वर में खुशी है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव सुरेश सोनियाल,बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश दानू, राम पांडे, हरीश रावल, मनोज ओली, डॉ राजेंद्र परिहार सहित क्रिकेट प्रेमियों ने प्रेमा की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

Share on whatsapp