बागेश्वर में आज पीआरडी जवानों ने बिना प्रशिक्षण के कार्य करने वाले पीआरडी जवानों का रजिस्ट्रेशन करने और उनको रखने का विरोध किया। जवानों ने युवा कल्याण अधिकारी का घेराव किया। और ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बागेश्वर में आज पीआरडी जवान अध्यक्ष राजेंद्र भोटिया के नेतृत्व में विकास भवन में एकत्र हुए। यहां उनके द्वारा एक बैठक की और बैठक में सरकार के द्वारा दी गई विज्ञप्ति का विरोध किया। उन्होंने कहा की जिले में सभी पीआरडी जवान प्रशिक्षण प्राप्त है। सरकार के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बिना प्रशिक्षण के पीआरडी जवानों का भी रजिस्ट्रेशन करने की बात कही गई है। जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवानों को काफी नुकसान होगा। साथ ही एक तरफ प्रशिक्षण की बाध्यता कही जाती है दूसरी और बिना प्रशिक्षण के भी जवानों को रखना किसी भी तरह से सही नही है। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी का घेराव किया ।और ज्ञापन देने हु कहा की अगर बिना प्रशिक्षण प्राप्त जवानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। तो बागेश्वर सहित पूरे प्रदेश में पीआरडी जवानों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

