पुलिस का ऑपरेशन स्माइल लोगो के चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान,कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वादी निवासी फटगली बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में सूचना दी गयी कि मेरी पत्नी जो दिनॉक- 28-05-2024 को घर से बिना बताये कहीं चले गयी है और अपने साथ 02 बच्चों उम्र 10 वर्ष व 02 वर्ष को भी ले गयी है। जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। हमारे द्वारा काफी प्रयास करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उक्त आधार पर कोतवाली बागेश्वर में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खोजबीन करते हुए सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई काफी खोजबीन/अथक प्रयासों से उक्त महिला को बागेश्वर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
अपनी पत्नी व बच्चों को सुरक्षित पाकर वादी द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस टीम में
1- हे0कानि0 सुरेश चन्द्र।
2-कानि0 गिरीश बजेली