सीएम धामी की घोषणा के 24 घंटे के भीतर नैनीताल पुलिस द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अतिक्रमण वाली जगह मलिक का बगीचा में पुलिस चौकी खोल दी गयी है। जिसका उद्घाटन कुमाऊं पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत तथा हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बता दें कि बीते दिवस हरिद्वार में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा में हुए बवाल को मद्देनजर रखते हुए बनभूलपुरा मलिक का बगीचा में हटाये गए अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा की थी।