देहरादून में 74 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार 74 साल की मनजीत कौर का देहरादून के प्रेमनगर की विंग नंबर एक में दशहरा ग्राउंड के पास घर है। मनजीत कौर तलाकशुदा है और घर पर अकेली ही रहता है। मनजीत कौर की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो गई है। एक बेटी दिल्ली तो दूसरी बेटी हरियाणा के फरीदाबाद में रहती है।
बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी ने 12 अप्रैल शाम को मां मनजीत कौर को फोन किया लेकिन काफी कॉल करने के बाद भी मनजीत कौर ने फोन नहीं उठाया। बेटी को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसने प्रेमनगर थाना पुलिस को कॉल कर सूचना दी।
पुलिस जब मनजीत कौर के घर पहुंची तो देखा कि उनकी लाश खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मनजीत कौर का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मनजीत कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद घर पर किसी भी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई है। शव की हालत देखकर लगा रहा है कि महिला की हत्या 24 घंटे पहले ही हो चुकी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।