टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया तीनों आरोपियों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब साढ़े 7 लाख रुपये कीमत की 12 बैटरी चोरी की थी। शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद आज गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जिसके बाद तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने पर टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने 10 हजार एवं एसएसपी प्रदीप रॉय ने 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।






