logo

नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर कपकोट एक बालिका के साथ एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप है। पीड़िता की मां को घटना की भनक लग गई। आरोपी वहां से भाग गया। जिससे बालिका उसका शिकार होने से बच गई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने पोक्सो समेत छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिय है। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद चुनाव आयोग मौन, दो जगह नाम फिर भी दी जा रही है अनुमति, लोकतंत्र की गरिमा से किया जा रहा है खिलवाड़ : प्रदीप टम्टा

बता दे की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 33 वर्षीय कमल सिंह पुत्र किशन सिंह पर आरोप है कि वह आठ वर्ष की बालिका को लेकर कमरे में चला गया। उसे बंद कर उससे छेड़छाड़ की। आरोपी अविवाहित है। जिसकी भनक पीड़िता की मां को लग गई। उसने शोरगुल मचाया तथा उसके कब्जे से पुत्री को छुड़ा लिया। पुलिस में प्राथमिकी दी। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 76, 126 दो, बीएनएस तथा पोक्सो में दर्ज कर लिया गया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है। आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share on whatsapp