logo

पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर को किया गिरफ्तार,हल्द्वानी में कई दुकानों में कई थी सेंध मारी

खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस हल्द्वानी ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 50 हजार की नगदी और मोबाइल बरामद किए गए है। गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को शहर के मंगल पड़ाव स्थित मुख्य बाजार मे कई दुकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी की गई थी। जिसमें सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी किए गए 50 हजार बरामद किए। चोर का नाम दिनेश चरपोटा है जो कि राजस्थान के बांसवाड़ा बांगुड़ा जिले का का रहने वाला है। आरोपी के 2 साथी अभी भी फरार हैं जिनका नाम हरीश और गणेश है। ये दोनों भी राजस्थान के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोर गिरोह का सदस्य ऐशो-आराम और अय्याशी के साथ-साथ हवाई सफर के शौकीन हैं। जिसके लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp