पुलिस टीम द्वारा लगातार नशा तस्करी पर प्रहार किया जा रहा है। पुलिस टीम ने आज एसओजी टीम के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में अफीम व स्मैक बरामद किया है। माल की कीमत 32 लाख से अधिक है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि गत देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग की गई। इस दौरान करबला तिराहे से 150 मीटर बेस तिराहे की तरफ मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह बिष्ट के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक व सिक्की खान के कब्जे से 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम) बरामद हुई। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में NDPS अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई।
पूछताछ में प्रकाश में आया हैं कि अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट मूल रुप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का रहने वाला हैं। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट सिरौली, बरेली से स्मैक व अफीम लाकर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता था। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट स्मैक व अफीम बेचने के लिये अभियुक्त सिक्की खान को अपने साथ लेकर आया था। आरोपी शुभम सिंह बिष्ट के विरुद्ध जिला नैनीताल में एनडीपीएस एक्ट व अन्य में 03 मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया हैं तथा दोनों के विरुद्ध आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं।
शुभम सिंह बिष्ट उम्र 29 वर्ष पुत्र धरम सिंह बिष्ट हाल निवासी नैनी होटल आउट हॉउस कम्पाउण्ड माल रोड थाना मल्लीताल जिला नैनीताल है। वहीं सिक्की खान उम्र 20 वर्ष पुत्र दिल्लन खान प्यास, थाना सिरोली जिला बरेली उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है। इनके पास से 106 ग्राम स्मैक (कीमत 31,80,000 रुपये) व 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम) (कीमत 1,14,000 रुपये) बरामद हुई है। कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम में एसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, तथा एसओजी अल्मोड़ा से कांस्टेबल राकेश भट्ट व इन्द्र कुमार शामिल रहे।
