बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी ने दो स्मैक तस्करों से भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अब्दुल की दुकान वाली गली निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक लानं 17 बनभूलपुरा के पास से पैदल आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा पीछा कर हिरासत पुलिस लेकर तलाशी ली गई तो आरोपी मौ जुनैद पुत्र मौ फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 32 वर्ष और मौ बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम R/O असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 40 वर्ष के पास से 91.50 ग्राम व 64 ग्राम अवैध स्मैक कुल 155.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह इतनी भारी मात्रा में स्मैक को मीरगंज बरेली से इरफान तथा राजा नाम के दो व्यक्तियों से अपने हिस्से की अलग-अलग मात्रा में कम दामों में खरीद कर बनभूलपुरा की किसी महिला को लाइन नंबर 17 में लाल स्कूल के पास उस महिला को देने के लिए बताया था। बनभूलपुरा की उस महिला को इरफान एवं राजा ही जानते हैं। आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी पंकज भटट द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपए पुररूकार देने की घोषणा की है।