उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की जनता से 14 फरवरी को कमल खिलाने की अपील करी। उन्होंने बीजेपी के कमल का उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल से नाता बताते हुए कहा कि केवल बीजेपी सरकार ही है जो उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए बस एक परिवार के भाई-बहन ही वोट मांगने घूमते फिरते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले अपने कुमाऊं के कुलदेवता गोल्ज्यू महाराज, भगवान बागनाथ और मां नंदा के अभिवादन से संबोधन की शुरुआत की, फिर विपक्ष पर किए हमले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड के कितना लगाव है ये इसी बात से पता चलता है कि उनकी ओर से कोई यहां वोट मांगने तक नहीं आ रहा केवल एक परिवार के भाई-बहन यहां वोट मांगते नजर आ रहे हैं क्योंकि ये लोग प्रदेश या देश की नहीं केवल परिवार की सोचते हैं। आपको बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अल्मोड़ा में जनसभा कर चुके हैं।
पीएम ने अपने भाषण में सबसे ज्यादा पलायन के मुद्दे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों में, यहां तक कि उत्तर प्रदेश का हिस्सा होने के समय से पलायन उत्तराखंड का एक मुख्य मुद्दा रहा है, लेकिन ये वर्तमान चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है।
पीएम ने कहा कि, प्रदेश की जनता को तय करना है कि इस चुनाव में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले लोग चाहिए या पलायन को बढ़ावा देने वाले लोग। पीएम ने कहा कि बीजेपी पर्यटन, प्रगति, प्रकृति और रोजगार के लिए काम करने वाली सरकार है। पीएम ने कहा कि अब यहां से जाएंगे नहीं बल्कि लोगों को यहां बुलाएंगे और यहां की प्रकृति के दर्शन कराएंगे। बीजेपी के कमल और उत्तराखंड के ब्रह्मकमल का अटूट नाता है और इसलिए डबल इंजन की सरकार गरीब का दर्द समझती है। उसकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दिन रात काम कर रही है। वहीं उत्तराखंड में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हुआ जिसने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन डोज का रिकॉर्ड बनाया जो टीके पर टोका-टोकी करने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा है। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, जब हम लोग उत्तराखंड के दूरदराज पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे तो निराशावादी लोग कहते थे कि पहाड़ों पर एक गांव तक वैक्सीन नहीं पहुंच सकती, क्योंकि उन्होंने कभी इतना बड़ा काम किया ही नहीं है, वो लोग ये सब सोच ही नहीं सकते थे. मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर एक गरीब तक वैक्सीन पहुंचाई चाहे उनके सामने बर्फबारी हो, नदी-नाले हों, प्राकृतिक आपदाएं आई हों, सब संकट पार करके हमारे हेल्थ वर्करों ने गांव-गांव तक वैक्सीन पहुंचाई और ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने का लक्ष्य को लेकर काम किया गया. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों की जान बचाने के लिए अपने जीवन की परवाह नहीं की. पहले हमारे देश में एक वैक्सीन को लगाते-लगाते 40 साल लग जाते थे. कोरोना संकट के समय में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए मुफ्त राशन की जिम्मेदारी भी निभाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है इसलिए यहां ऐसे ही चलना पड़ता है. लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। जहां सड़कें बनाने को लोग मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर भी रेल पहुंच रही है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तो चल ही रहा है, साथ ही टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सपना भी आने वाले समय में जरूर साकार होगा. इस परियोजना के बारे में सबसे पहले अंग्रेजों के समय में सोचा गया था जब देश गुलाम था। लेकिन अंग्रेजों ने भी केवल बातें की और कांग्रेस वालों ने भी केवल बातें की। हमने तय किया है इन सपनों को हम साकार कर के रहेंगे।
अल्मोड़ा में पीएम मोदी ने गोल्ज्यू, बागनाथ और माँ नंदा का किया अभिवादन,कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार।
महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
KhabarUttarakhandLive Desk
February 4, 2025
8:01 pm
भास्करानंद तिवारी को मानक उपाधि से किया गया सम्मानित
KhabarUttarakhandLive Desk
February 4, 2025
10:20 am
एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
KhabarUttarakhandLive Desk
February 3, 2025
2:38 pm
कनखल पुलिस ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
KhabarUttarakhandLive Desk
February 2, 2025
9:31 pm
हत्या का प्रयास करने का फरार आरोपी गिरफ्तार,कपकोट में तीन लोगों पर हुआ था जानलेवा हमला
KhabarUttarakhandLive Desk
February 5, 2025
12:58 pm
महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
KhabarUttarakhandLive Desk
February 4, 2025
8:01 pm
भास्करानंद तिवारी को मानक उपाधि से किया गया सम्मानित
KhabarUttarakhandLive Desk
February 4, 2025
10:20 am
एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
KhabarUttarakhandLive Desk
February 3, 2025
2:38 pm
कनखल पुलिस ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
KhabarUttarakhandLive Desk
February 2, 2025
9:31 pm
बजट में मिडिल क्लास को सरकार ने दी बड़ी राहत, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
KhabarUttarakhandLive Desk
February 1, 2025
1:33 pm