राज्य स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता के मैच देर रात तक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 4 अगस्त देर रात करीब दो बजे तक लीग चरण के मैच खेले गए। 5 अगस्त को सुबह से देर शाम तक नॉक आउट मुकाबले खेले गए। मैच रेफरी अनुज नेगी, अमृतपाल सिंह, प्रवीण सिमल्टा, अंपायर भरत रावल, मोनिका, पूजा, नमन, मनीषा रहीं। इस मौके पर विपिन कर्नाटक, मुकुल भाकुनी, डॉ. हरीश दफौटी, शुभम साह, तरुण खेतवाल, अनिल कार्की, पंकज कांडपाल, केदार मेहता मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का लीग चरण पूरा होेने के बाद नॉक आउट मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने नॉक आउट मुकाबलों में पूरा दमखम दिखाया। अधिकतर मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखी कई। प्रतियोगिता का समापन कल होगा।
कवार्टर फाइनल मुकाबलों के अंडर-19 बालक वर्ग के एकल मैच में देहरादून के शौर्य अग्रवाल ने पिथौरागढ़ के सचिन रावत को कांटे के मुकाबले में 21-19, 08-21, 21-18 से मात दी। चमोली के सूर्यांश रावत ने पिथौरागढ़ के निश्चल चंद को 21-07, 21-15 से हराया। ओपन के पुरुष वर्ग एकल मैच में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने ऊधमसिंह नगर के यासीन अंसारी को 21-12, 21-13 से मात दी। देहरादून के ध्रुव नेगी ने देहरादून के ही प्रशांत राणा को 21-11, 21-17 और अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत ने देहरादून के अंश नेगी को रोमांचक मैच में 22-20, 14-21,21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओपन महिला वर्ग के सिंगल में देहरादून की अनुष्का जुयाल ने देहरादून की ही अक्षिता मनराल को 08-21, 21-10, 23-21 से हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग में अल्मोड़ा की गायत्री रावत ने सिद्धि रावत को 21-19, 21-14 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।