logo

नेपाल में हुआ विमान हादसा,72 लोगो की हुई मौत

खबर शेयर करें -

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाली मीडिया के अनुसार काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान पर 68 यात्री सवार थे। अब तक 38 शव बरामद हो गए है। विमान पर चार क्रू मेंबर भी थे। विमान पर पांच भारतीय भी थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीय सवार थे।

भारतीय दूतावास ने घटना के शिकार हुए पांच भारतीय परिजनों के अलावा अन्य लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की है। काठमांडू में दिवाकर शर्मा से दूरभाष क्रमांक +977-9851107021 और पोखरा में लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी से दूरभाष क्रमांक +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मंत्री ने ट्वीट किया, “नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ओम शांति.”

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. पांच सदस्यों की एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं.

भारत में नेपाल के राजदूत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पोखरा में कुछ भारतीयों सहित 72 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गहरा दुख हुआ. हम मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सैकड़ों बचावकर्मियों ने पहाड़ी दुर्घटनास्थल को छान डाला. कृष्णा भंडारी ने मीडिया को बताया कि हमें और शव मिलने की उम्मीद है. विमान टुकड़ों में टूट गया है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि यति एयरलाइंस द्वारा संचालित और छोटे हिमालयी देश की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरने वाले दो इंजन वाले एटीआर 72 विमान में कुल 72 लोग सवार थे. एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे.

उन्होंने कहा कि नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु, चालक दल के चार सदस्य और कम से कम 10 विदेशी नागरिक शामिल थे. एयरलांइस के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है.

द काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि यति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. काठमांडू पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर- 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जिस समय विमान दुर्घटना हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें पोस्ट की गईं. पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल भेजा गया. नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 10.33 बजे हुआ है.

पुलिस अधिकारी अजय के.सी. ने कहा कि बचावकर्मियों को हवाई अड्डे के पास दो पहाड़ियों के बीच एक खाई में दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी. एक स्थानीय निवासी, अरुण तमू, जो विमान के क्रैश होने के कुछ मिनट बाद साइट पर पहुंचा था, उसने कहा कि विमान का आधा हिस्सा पहाड़ी पर था और आधा सेती नदी में गिर गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.

Leave a Comment

Share on whatsapp