logo

यमनोत्री हाइवे पर तीर्थयात्रियों का गिरा वाहन, 3 की मौत 10 घायल

खबर शेयर करें -

यमुनोत्री हाईवे पर महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों की बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत व 10 लोग घायल हो गए हैं। वाहन में 13 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को अंजाम दिया।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 10 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। सभी यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे। एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई कि डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो है जिसकी वहां संख्या UK 14 TA 0635 है जिसमें 13 लोग सवार थे। ये लोग यमुनोत्री धाम दर्शन करके लौट रहे थे। डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 04 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp