सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। अस्पताल को अब स्थाई रेडियोलॉजिस्ट मिल गया है नैनीताल जिले के सीएचसी पदमपुरी में तैनात डॉ पंत को सीएचसी कपकोट की जिम्मेदारी दी गई है अब क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही जल्द अस्पताल में अन्य उपकरण भी मिलने वाले हैं।
बता दें कि कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कपकोट के साथ साथ जिले में स्वास्थ्य, सड़क तथा शिक्षा की बदहाली दूर करने का बात कही। उन्होंने बताया कि सीएससी कपकोट में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट की कमी चल रही थी इस कारण वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उन्होंने कहा कि डॉ पंत का स्थानांतरण हो गया है जल्द ही वह अपनी तैनाती वहां देंगे इसके बाद लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया की विधानसभा को स्वास्थ्य सड़क तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर लाने का प्रयास जारी है जल्द डिजिटल एक्स रे मशीन भी लगाई जाएगी।