logo

बेणीमाधव मंदिर के पास कूड़ा फैंकने पर क्षेत्र के लोगो ने जताई नाराजगी, किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

नगर पालिका द्वारा बेणीमाधव वार्ड मोहल्ले के कूड़े को बेणीमाधव मंदिर के पास फेंके जाने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सभासद नवीन चंद्र आर्या के नेतृत्व में वार्ड के लोग आज कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नगर पालिका मोहल्ले के कूड़े को एकत्र का बेणीमाधव मंदिर के पास एकत्र कर रहा है। इससे मंदिर जाने वाले लोगों के अलावा आने-जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका ने किसी से अनापत्ति लिए बगैर ही यहां डंपिंग जोन बना दिया है। जहां कूड़ा फेंका जा रहा है उस मार्ग पर तीन स्कूल व विकास भवन व कलक्ट्रेट जाने वाले कर्मचारियों का मुख्य मार्ग है। लोग नाक में रूमाल रखकर जाने को मजबूर हैं। इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी दिया। जिसमें जल्द समस्या का समाधान के लिए पालिका को निर्देश देने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व सभासद जीवंती कांडपाल, बसंती दफौटी, दीपा नगरकोटी, रेवती पंत, मोहनी दफौटी, नंदी मेहता, मोहिनी देवी तथा कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp