logo

बागेश्वर में तीनों निकायों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, जिले में कुल 67.19 प्रतिशत हुआ मतदान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के तीनों निकायों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। बागेश्वर नगरपालिका परिषद के लिए 17801 मतदाताओं में से 11765 लोगों ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 66.09% रहा। कपकोट में 3402 मतदाताओं में से 2383 ने मतदान किया। यहां मत प्रतिशत 70.05 % रहा। गरूड़ में 4118 में से 2864 लोगों ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 69.55 % रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम आशीष भटगांई ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की मौत, एक घायल
Share on whatsapp