विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बागेश्वर लगातार प्रगति कर रहा है। अंजलि एडवांस हार्मोनल पैथोलॉजी सेंटर खुलने से एक ओर मरीजों को त्वरित जांच की सुविधा मिलेगी, तो दूसरी तरफ गरीबों की जांच सरकारी दरों पर हो सकेगी।
गड़िया ने जिला चिकित्सालय के समीप जनपद ने पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अजंलि एडवांस हार्मोनल पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। जनपद में निजी संस्थानों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने से जहां गम्भीर रोगियों को सुलभ एवं सस्ता इलाज मिलेगा। वही उनके धन व समय की भी बचत होगी। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि अजंलि ग्रुप द्वारा एक वर्ष अल्ट्रासाउंड के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूसरा प्रतिष्ठान खोलना बडी उपलब्धि है।


























