logo

बीजेपी उपचुनाव को लेकर हुई सक्रिय, दर्जनों सदस्यो को दिलाई पार्टी की सदस्यता

खबर शेयर करें -

बागेश्वर आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। आगामी 16 तारिख को होने वाले नामांकन में सभी कार्यकर्ताओं से शामिल होने की बात करते हुए जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि विधानसभा बागेश्वर में सभी 188 बूथो व सभी शक्ति केन्द्रो में प्रभारियों व पन्ना प्रमुख व उनकी टोली की नियुक्ति हो चुकी है । आगामी 15 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा माननीय महेन्द्र भटृ बागेश्वर पहुचेंगे 17 व 18 अगस्त को सभी मंडलों में बैठक रखी गई है।

वही आज की बैठक में प्रधान रियुनी लखमारा कैलाश आगरी एवं धीरज सिंह परिहार ने आज पार्टी की सदस्यता ली । वही पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने गरुड़ क्षेत्र में दर्जनों कार्यकर्ताओ को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आज की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र विष्ट विधायक कपकोट सुरेश गडिया, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह विष्ट, जिला प्रभारी विरेन्द्र बल्दिया, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू ,बागेश्वर पुष्पा देवी, संजय परिहार,घनश्याम जोशी अक्षय चन्याल व चारो मन्डलो के अध्यक्ष व महामंत्री व जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp