logo

पूर्णागिरि मन्दिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर ओवरलोड ट्रक पलटा, 11 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक ओवरलोड डंपर अनियत्रित होकर बस पर पलट गई और उसके बाद हुए हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरी जा रहे थे। यह हादसा शनिवार रात करीब 12.15 बजे हुआ है। वहीं इस सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार बस यात्री शाहजहांपुर में रात को एक भोजनालय पर रुके हुए थे. तभी पीछे से आ रही एक डंपर अनियंत्रित होकर टकराकर पलट गई. इस सड़क हादसे के बाद रात करीब एक बजे तक घटना स्थल पर ही 11 यात्रियों की मौत की पुष्ट हो चुकी थी. वहीं इस सड़क हादसे में एक दर्ज से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी घायल यात्रियों की इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस पर गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. बस खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर एक ढाबे पर रुकी थी. इस दौरान गिट्टी से भरे ट्रक ने पहले बस में टक्कर मारी, फिर उसी पर पलट गया. हादसे से बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. श्रद्धालु वाहन में बुरी तरह फंस गए थे. करीब 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका. तब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक दर्शन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.


घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो बस में करीब 40 यात्री सवार थे. ये सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरी के देवी माता की दरबार में दर्शन करने जा रहे थे. देवी माता की दरबार में हर दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं. यहीं दर्शन करने के लिए सीतापुर के सिंधौली से श्रद्धालु दर्शन के लिए वहां जा रहे थे. ये सभी एक निजी बस द्वारा माता के दरबार में दर्शन करने जा रहे थे।


बस खड़ी होने के बाद कुछ श्रद्धालु ढाबे में भोजन के लिए चले गए थे. जबकि कुछ बस में बैठे थे और कुछ वहीं बाहर में टहल रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है

Ad
Share on whatsapp