बागेश्वर। युवा आधुनिक भारत का निर्माता है। सशक्त युवा ही सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह बात राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रशांत पांडेय ने कही।
नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के सहयोग से जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज बागेश्वर में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शोभा टम्टा, डॉ जितेंद्र तिवारी व प्रशांत पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता प्रशांत पांडेय ने कहा कि आज का युवा भविष्य का राष्ट्र निर्माता है क्योंकि युवा संवाद के माध्यम से युवाओं को उनकी इच्छाओं को जानने व समझने के साथ उनके हुनर को पहचाना है। उन्होंने कहा कि 2025 तक युवाओं को शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार से जोड़ना भी संवाद का एक लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शोभा टम्टा ने कहा कि युवाओं को अनुशासन में रखकर अपना लक्ष्य चुनना होगा। क्योंकि बिना अनुशासन किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नही हो सकती। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूजा लोहनी व मंजू होलरिया ने कहा कि युवावस्था ही ऐसी अवस्था है जिसमें वह समझदारी से अपना कैरियर बना सकता है। अगर भटकाव की स्थिति रही तो वह दिशाहीन होकर गलत मार्ग में चले जाता है। क्योंकि युवावस्था में उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिए यह संवाद कार्यक्रम युवा बच्चों के लिए काफी प्रेरणादायक होगा। कार्यक्रम के संयोजक व जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं युवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी देते हुए। बच्चों की जिज्ञासाओ का भी समाधान किया। इस अवसर पर जनशिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक, पिंकी गोस्वामी, माया आर्या, नरेंद्र खेतवाल, रेनू कठायत सहित 200 से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे।