2016 के ग्राम विकास अधिकारी भर्ती घोटाले मामले में शनिवार को एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ कर कुछ छात्रों को परीक्षा पास कराने में आरोप में उधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी मुकेश चौहान पुत्र छत्रर सिंह निवासी भूमि सदन को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद थाना ठाकुर द्वारा इलाके का रहने वाला है।
एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश चौहान से विस्तृत पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक Uksssc पेपर लीक और VDO ओएमआर शीट में गड़बड़ी कर नकल कराने वाले दोषियों की गिरफ्तारी और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अपराधियो पर तत्परता से कार्यवाही के लिए लगातार मुख्यमंत्री द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. एसटीएफ इस मामले में लगातार काम कर रही है।
एसटीएफ लगातार पेपर लीक और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती मामले में विशेष इन्वेस्टिगेशन के चलते दिन रात कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में घटना में संलिप्त लोगों से पूछताछ और साक्ष्य संकलन किये जा रहे हैं।