logo

जंगल की आग की चपेट में आने से एक की मृत्यु, तीन झुलसे

खबर शेयर करें -

मृतक व घायल दो श्रमिक नेपाल मूल के बताएं जा रहे है।


अल्मोड़ा: जंगल की आग पर लोगों के जान पर भारी पड़ने लगी है। अल्मोड़ा बनरेंज के स्यूनराकोट में जंगल की आग की चपेट में आने से एक लीसा श्रमिक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य श्रमिक घायल हो गए। घटना के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना आज शाम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खंड हवालबाग के स्यूनराकोट के जंगल में भीषण आग लगी है। आज शाम तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान कुछ नेपाली श्रमिक जंगल में लीसा निकालने के कार्य में जुटे थे। अचानक सभी श्रमिक चारों ओर से आग की लपटों से घिर गए। श्रमिकों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान तीन श्रमिक आग की चपेट में आ पड़े। जिसमें एक नेपाली श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य श्रमिक झुलस गए। आग की घटना में जनहानि होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। आग में झुलसे श्रमिकों को बेस अस्पताल लाया जा रहा है।

Ad
Share on whatsapp