logo

जन्मदिन पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य बने कंट्रीवाइड स्कूल के उपाध्यक्ष,सोसायटी को दिया 50 हज़ार रुपये का चेक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने 51 हजार का चेक डीएम के माध्यम से रेडक्रॉस सोसाइटी को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी हर संभव मदद रेडक्रॉस सोसाइटी की करेंगे। डीएम और रेडक्रॉस सोसाइटी ने उनका आभार जताया। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व डीएम विनीत कुमार ने बताया कि बागेश्वर रेडक्रॉस सोसाइटी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रही है। सोसायटी ने कोरोना काल मे लोगो की मदद करना हो या ब्लड कैंप कराना हो या आपदा के समय आपदा पीड़ितों तक त्वरित राहत सामग्री पहुंचाना हो हर कार्य में रेडक्रॉस सोसाइटी ने उत्कृष्ट कार्य किया है। मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी की सक्रियता काफी ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी हर वक्त हर संभव मदद लोगों को करती रहती है। इसलिए रेडक्रॉस सोसाइटी की लंबे समय से चल रही भवन व भूमि संबंधी मांग को इस बार पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के भवन निर्माण के लिए दो नाली भूमि का आवंटन उनके द्वारा कर दिया गया है और भवन बनाने के लिए भी जल्द ही कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी से चाइल्ड लाइन की स्थापना करने व उसके लिए कार्य करने पर भी जोर दिया। सोसाइटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती ने कहा कि सोसायटी को आवंटित भूमि का सीमांकन कर शीघ्र ही पूजन किया जाएगा साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी जल्द ही जिले में एंबुलेंस भी संचालित करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष एंबुलेंस के चालक की व्यवस्था करने की मांग रखी। इस दौरान कंटी पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रखो सोसाइटी को मानवीय कार्य के लिए 51 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडे,कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ,ललित जोशी कन्हैया वर्मा, घनश्याम जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp