logo

सुमगढ़ हादसे की बरसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने रखा उपवास, आपदा मानकों में बदलाव की मांग की

खबर शेयर करें -

18 अगस्त 2010 सुमगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में भारी बरसात के दौरान मलबा आने से 18 नौनिहालों की घटना स्थल में ही अकाल मृत्यु हो गयी थी उक्त स्थान पर ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र में आपदा के मुद्दों पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने उपवास किया। इस दौरा जिला कांग्रेस कमेटी भी मौजूद रही।
उपवास के दौरान उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सरकार द्वारा गरीबो के लिए आपदा के मानक नाकाफी है आज के दौर में सरकारी शौचालयों की लागत ही 5 लाख रु है जबकि आपदा में ध्वस्त हुए मकान के लिए 1लाख 30 हजार रुपया ही दिया जा रहा है जिससे मलबा निस्तारण ही नहीं हो पाता है। जिसमें मानक बदल कर पूर्ण ध्वस्त मकान हेतु 10 लाख रु की सहायता राशि करनी चाहिए।
इसी प्रकार जनहानि होने पर वर्तमान में 4 लाख रु की सहायता दी जा रही है जबकि परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार अनाथ सा हो जाता है जिसपर सरकार द्वारा जनहानि होने पर 25 लाख रु प्रतिव्यक्ति सहायता राशि देनी चाहिए। भू स्खलित हुई भूमि पर मकान का निर्माण नही हो पाता जिसपर सरकार विस्थापन के आदेश जारी कर देती है पूरे उत्तराखंड सहित कपकोट विधानसभा में कई सालों हजारों लोगों को विस्थापन की प्रक्रिया में ही झांसा दिया जा रहा है। जिसपर जल्द से प्रक्रिया पूर्ण कर बेसहारा लोगो को विस्थापित किया जाना चाहिए। कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय भू स्खलन,सड़क के नजदीक होने,नदी के नजदीक होने,दरकते पहाड़ के नीचे होने,भवन जीर्ण शीर्ण होने आदि कई कारणों से खतरे की जद में हैं जिन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द विस्थापित अथव उनका सुधारीकरण किया जाना चाहिए।बरसात के दौरान दूरस्थ क्षेत्र में कई सड़के मलवा गिरने के कारण बंद रहती है जिस हेतु सरकार द्वारा सफाई के ठेके दिए जाते है लेकिन फिर भी समय पर सड़क साफ कर यातायात हेतु नहीं खोली जाती जिससे ग्रामीणों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फ़र्श्वान, जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला,उमेश चंद्र जोशी,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट,जिलापंचायत चौरा सदस्य सुरेश खेतवाल,पूर्व प्रधान सुमगढ़ गिरीश चंद्र जोशी,सरपंच सुमगढ़ आनंदी देवी,ग्रामप्रधान सुमगढ़ मंगल रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य चौड़ा चामू सिंह देवली,ग्रामप्रधान बड़ेत भुवन सिंह ऐठानी, विजय घिंगा, प्रताप सिंह टाकुली, चंचल राम, सुरेंद्र दानू , प्रवीण मटियानी दुर्गा द्याराकोटि दयाल द्याराकोटि, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढिया सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  सौरभ जोशी ने 17वी बार रक्तदान कर बचाई बुजुर्ग महिला की जान
Share on whatsapp