logo

नर्सों ने बांधी विधायक को राखी,नर्सिंग भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराने हेतु दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज महासंघ द्वारा कपकोट विधायक सुरेश सिंह गढ़िया से शिष्टचार भेट की। नर्शो द्वारा विधायक को राखी बाधी और नर्सिंग भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराने हेतु ज्ञापन भी दिया। लंबे समय से आंदोलन करने के बाबजूद उनकी मांगों को माना नही जाने पर नाराजगी जताते हुए। जल्द उनकी मांगों को सरकार तक पहुचाने और जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की।

नर्सिंग भर्ती के शासनादेश के लिए उत्तराखण्ड संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज महासंघ द्वारा बीते 27 जुलाई को दो दिवसीय धरना भी दिया गया था। उससे पहले भी वह लगातार आंदोलन करने को मजबूर है।

Leave a Comment

Share on whatsapp