बागेश्वर: एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। जिला रक्तकोष में रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं ने छात्र, समाज हित के लिए संघर्ष करने की बात कही।
स्थापना दिवस पर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष कमलेश गढ़िया ने एनएसयूआइ की स्थापना के उद्देश्य तथा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आगे भी छात्र, समाज हित में कार्य जारी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रेम दानू, सागर जोशी, हितेश कुमार, संस्कार भारती, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार, वीरेंद्र दानू, डिगर मेहता, दिव्यांशु आदि ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रकाश वाछमी, जिला महासचिव पंकज कुमार, विक्की गढ़िया, राहुल बाराकोटी आदि उपस्थित थे।