logo

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सिंदूर ऑपरेशन में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा शहीद स्मारक स्थल कपकोट मे भारतीय सेना का सफल “Sindoor Operation” के लिए धन्यवाद दिया और इस ऑपरेशन में शहीद हुए सभी जांबाज सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित करी। भारतीय सेवा ने हमेशा हमारा गौरव और सम्मान बढ़ाया है और हमेशा दुश्मन देश को धूल चटाने का काम किया। जिस प्रकार से भारत की सरकार ने सीज फायर लागू किया है हम उस कदम की निंदा करते है। पहलगाम हमले में हमारे लोगों को धर्म पूछ कर चुन चुन कर मारा गया, उसके बाद देश की सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर हमला किया जो बहुत सराहनीय कदम था। पर अचानक जिस प्रकार से अमेरिका के दबाव भारत के प्रधानमंत्री ने यह निर्णय जिसकी हम निंदा करते हैं। आज से पूर्व भी इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई पर अमेरिका ने 1971 और कारगिल की लड़ाई में दबाव डालने का प्रयास किया था। लेकिन उन्होंने अमेरिका के दबाव में ना आकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया था। आज हमारे पास निर्णायक मौका था लेकिन भारत की सरकार ने यह कदम लेकर गलत काम किया है। हम हमेशा भारतीय सेवा के हौसले की अब जाए करते रहेंगे हम उनके साथ हमेशा खड़े हैं और हमसे जो बंन पड़ेगा वो करने को तैयार है। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश गढ़िया, प्रेम दानू, पंकज तिरुवा, दीपू गढ़िया, संतोष राठौर, मयंक जोशी, गणेश पापोला आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share on whatsapp