logo

बनभूलपुरा मामले में किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा,होगी सख़्त कार्यवाही : सीएम धामी

खबर शेयर करें -

हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नगर निगम के भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मस्जिद और मदरसे के हटाने के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बबाल किया। बनभूलपुरा में हुई घटना पर सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दे कि पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अवैध मस्जिद और मदरसे को अतिक्रमण कर रही थी। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान इलाके में तनाव का फैल गया। अतिक्रमण की टीम पर दंगाइयों ने पथराव और हमला कर दिया। पथराव के दौरान पुलिस और मीडियाकर्मी सहित 300 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार दंगाईयों की मौत हुई है। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

Share on whatsapp