बागेश्वर ज़िले के ग्राम पंचायत भैरूचौबटा की एक नवनियुक्त ग्राम प्रधान ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए गर्भवती महिला को 6 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी। यह मदद ग्राम सभा में डिलीवरी के समय दी जाने वाली घोषणा के तहत की गई है।
ग्राम पंचायत भैरूचौबटा की नवनियुक्त प्रधान दया देवी ने अपने पहले ही कार्य में वादे को निभाकर ग्रामीणों का दिल जीत लिया है। गर्भवती महिला हेमा देवी को डिलीवरी के बाद 6 हज़ार रुपये की राशि दी गई, जो चुनावी घोषणा का हिस्सा थी। बागेश्वर जिला अस्पताल में जब भैरूचौबटा निवासी हेमा देवी ने एक बेटी को जन्म दिया, तब गांव की प्रधान दया देवी ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए उन्हें 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने यह वादा किया था कि ग्राम सभा में किसी भी महिला की डिलीवरी होने पर आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही कन्या की शादी पर भी 6 हजार की मदद करेंगे उसे वह निभा रहे है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और समाज कल्याण मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है। दया देवी के इस कदम से न सिर्फ ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है, बल्कि यह भी संदेश गया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो वादों को ज़मीनी हकीकत में बदला जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि, वादे करना आसान होता है, निभाना मुश्किल। लेकिन ग्राम प्रधान ने तुरंत वादा निभाकर सबका भरोसा जीता है। उम्मीद है आगे और विकास होगा।
ग्राम प्रधान दया देवी के इस कार्य ने ना सिर्फ एक नई पहल की शुरुआत की है, बल्कि एक मिसाल भी कायम की है कि राजनीति में भरोसा तभी बनेगा जब बातों को काम में बदला जाए। ऐसे छोटे लेकिन असरदार कदम गाँव के सामाजिक तानेबाने को मजबूत करते हैं। चुनावी वादों को ज़मीन पर उतारने की ये मिसाल अगर दूसरे जनप्रतिनिधियों तक पहुँचे तो देश के गाँवों की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी। इस मौके नवीन धौनी,नीरज,अनिल विशन गोस्वामी, गुंजन, मोहित, प्रिंस, दीपा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
